आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान पटना : बिहार में हर दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार करने का कोई न कोई मुद्दा ढूंढ ले रहा है. इसी कड़ी में जैसे ही बिहार में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, तो इस पर महागठबंधन के नेता बीजेपी को घेरने में लग गए. अब आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी को देश में असुरक्षा फैलाने वाला बता दिया. उन्होंने कहा कि देश को जिन लोगों ने असुरक्षित किया है उनके मन में असुरक्षा जगने लगी है. इसलिए वह अपनी सुरक्षा में लगे हैं.
ये भी पढ़ें :Bihar News : बिहार में 4 BJP नेताओं की केंद्र सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z सिक्योरिटी
बीजेपी को गोडसेवादी कहा : जगदानंद सिंह ने कहा कि देश किसी पार्टी या नेता को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. आज मैं एक फोटो देख रहा हूं, गांधी जी का फोटो बनाकर एक महिला पीले वस्त्र में उन्हें गोली मार रही है. आज इन सभी संतों के भेष में कातिलों से देश घबरा चुका है. इन सभी का भेद खुल गया है. अब इनके भेदभाव की नीति नहीं चलने वाली है. देश भाईचारा और अमन के साथ रहना चाहता है. हम नहीं मानते इनलोगों ने कभी भी देश को आगे बढ़ने का काम किया. जहां तक देश को और पीछे करने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है.
"देश को नुकसान पहुंचाने वाले तो वेलोग हैं, जो गोडसेवादी हैं, जो गांधी को गोली मार सकता है. जो गांधी को गोली मारे वह इस राष्ट्र की संतान नहीं हैं. संतान तो वो हैं जो आज भी गांधी को अपना पिता मानता है. इन लोगों ने देश को असुरक्षित किया है. इसलिए अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं". -जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी
नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य : जब जगदानंद से से पूछा गया कि उनके पार्टी के नेता लगातार यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग बिहार के तरफ से सभी लोग चाहते हैं कि नीतीश जी को देश की सबसे बड़ी कुर्सी मिले. नीतीश जी समाजवादी विचारधारा के नेता हैं. वह सब लोग को साथ लेकर चलें. राजद की इच्छा यही है कि जैसे बिहार ने हमेशा अगुवाई की है. वैसे अगुवाई करे.
जगदानंद सिंह ने फिर दुहराई आपातकाल से लड़ने की बात : जगदानंद सिंह ने कहा कि जब कभी कभी यह कहा जाता है कि आजादी 47 में नहीं 77 में मिली. हमलोगों ने भी कहा था कि यह दूसरी आजादी है. ऐसा क्यों कहा था, क्योंकि देश के संविधान पर खतरा आ गया था. कुछ लोगों ने आपात काल ले आया था. इससे उबरने में बिहार ने अगुआई की थी. इस बार तो देश आफतकाल में पड़ गया है. नरेंद्र मोदी को गद्दी से नीचे किस तरह उतारना है उसको लेकर के सारे विपक्षी दल एकजुट है और एक मत होकर हम लोग कम कर रहे हैं.