बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस्तीफे की चर्चा के बीच दिल्ली में आज लालू से मिलेंगे जगदानंद सिंह, इसलिए जुट रहे RJD नेता - आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

दिल्ली में आरजेडी की तीन राष्ट्रीय स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जगदानंद सिंह दिल्ली पहुंचकर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav ) से मिलेंगे. चर्चा है कि सियासी उठा पटक और हाल के दिनों में उपजे हालात के चलते जगदाबाबू आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. जगदानंद सिंह बेटे के इस्तीफे से खिन्न बताए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:04 PM IST

पटना: आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(RJD state president Jagdanand Singh) दिल्ली में मुलाकात करेंगे. 8, 9 और 10 तारीख को होने वाली राजद की तीन राष्ट्रीय स्तरीय महत्वपूर्ण बैठकें दिल्ली में हो रहीं हैं. इसी बीच सियासी उठापटक के बीच खबर ये आ रही है कि आज ही लालू से मिलकर जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. जगदानंद सिंह शुक्रवार को ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.

ये भी पढ़ें-'2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी

दिल्ली में तीन राष्ट्रीय स्तरीय अहम बैठक: बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों दिल्ली में हैं. 8, 9 अक्टूबर को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग है, जबकि 10 अक्टूबर को खुला अधिवेशन आहूत किया गया है. बता दें कि कभी जगदानंद सिंह ने अपने बेटे सुधाकर सिंह के खिलाफ तब चुनाव प्रचार किया था जब वो बीजेपी में थे. उस वक्त भी जगदानंद की निष्ठा नहीं डिगी थी. तब भी वो राजद के साथ मुस्तैदी से डंटे थे. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व ने बिना विश्वास में लिए ये कदम उठाया जिसके चलते जगदानंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.


बेटे के बाद पिता जगदानंद सिंह दे सकते हैं इस्तीफा: दरअसल पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कुछ दिन पहले ही दिए गए इस्तीफे के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जगदानंद सिंह भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. राजनीतिक हलकों में तो चर्चा यहां तक थी कि जगदानंद सिंह को प्रदेश कार्यालय में भी आने से मना कर दिया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी में किसी भी नेता ने अपने स्तर से नहीं की.



'इस्तीफे' से दिखेगा राजनीतिक रंग: गत 2 अक्टूबर को सुधाकर सिंह के द्वारा कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जिस बॉडी लैंग्वेज में जगदानंद सिंह ने बलिदान देने की बात कही थी. उस वक्त से ही पार्टी में चर्चा का दौर जारी हो गया था कि क्या यह इस्तीफा किसी अन्य राजनीति के रंग को दिखाएगा?

ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'



Last Updated : Oct 7, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details