पटना: आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(RJD state president Jagdanand Singh) दिल्ली में मुलाकात करेंगे. 8, 9 और 10 तारीख को होने वाली राजद की तीन राष्ट्रीय स्तरीय महत्वपूर्ण बैठकें दिल्ली में हो रहीं हैं. इसी बीच सियासी उठापटक के बीच खबर ये आ रही है कि आज ही लालू से मिलकर जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. जगदानंद सिंह शुक्रवार को ही ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
ये भी पढ़ें-'2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी
दिल्ली में तीन राष्ट्रीय स्तरीय अहम बैठक: बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों दिल्ली में हैं. 8, 9 अक्टूबर को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग है, जबकि 10 अक्टूबर को खुला अधिवेशन आहूत किया गया है. बता दें कि कभी जगदानंद सिंह ने अपने बेटे सुधाकर सिंह के खिलाफ तब चुनाव प्रचार किया था जब वो बीजेपी में थे. उस वक्त भी जगदानंद की निष्ठा नहीं डिगी थी. तब भी वो राजद के साथ मुस्तैदी से डंटे थे. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व ने बिना विश्वास में लिए ये कदम उठाया जिसके चलते जगदानंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.