बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अफसर चलाते हैं बिहार में सुपर कैबिनेट', जगदानंद सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला - Bureaucracy in Bihar

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला (Jagdanand Singh Attacks CM Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी (Bureaucracy in Bihar) है. अधिकारी न तो जनता का दर्द समझते हैं और न ही जनप्रतिनिधि की सुनते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को भ्रष्ट अधिकारी ही पसंद हैं. यही वजह है कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों को आरजेडी के शासनकाल में हटाया गया था, आज वे बड़े ओहदे पर विराजमान हैं.

बिहार में अफसरशाही हावी
बिहार में अफसरशाही हावी

By

Published : Mar 5, 2022, 6:16 PM IST

पटना: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने दावा किया है कि बिहार में नीतीश कुमार का कोई मंत्रिपरिषद नहीं है, बल्कि अफसर ही नीतीश कैबिनेट का काम देख रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जितने भी भ्रष्ट अधिकारी हैं, वह नीतीश सरकार में ऊंचे ओहदे पर हैं और वो लोग ही सरकार चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था, सरकार सोचती है कि शराब का व्यापार करेंगे और छिप जाएगा'

बिहार में अफसरशाही हावी: जगदानंद सिंह ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान यह बात सामने आ चुकी है कि किस तरह से बिहार में अफसरशाही हावी (Bureaucracy in Bihar) है. सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि सत्तापक्ष के विधायकों ने भी कई अफसरों की शिकायत की है. इसके बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे सब कुछ स्पष्ट हो रहा है कि बिहार की कैबिनेट अधिकारी के हाथों में है और वही सरकार को चला रहे हैं.

'सीएम को भ्रष्ट अफसर पसंद': जगदानंद सिंह ने दावा किया कि जब हम लोग सत्ता में थे, तब वैसे भ्रष्ट अधिकारियों को हमने हाथ जोड़ लिया था जो जिलों में काम करने लायक नहीं थे. आज वैसे ही भ्रष्ट अधिकारी नीतीश सरकार में ऊंचे ओहदे पर हैं और पूरी कैबिनेट को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच तो यही है कि वैसे ही भ्रष्ट अफसरों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पसंद करते हैं. जिसका परिणाम राज्य की जनता भोग रही है. वह अधिकारी न तो जनता की बात सुनते हैं और न ही जनप्रतिनिधियों की बात मानते हैं.

'नीतीश कुमार को ज्ञान का अभाव': जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञान ही नहीं है कि किस तरह से सरकार चलाई जाए. वो चारों तरफ से भ्रष्ट अधिकारियों से घिरे हुए हैं और अधिकारी जिस तरह की बात कहते हैं, वही वे करते जाते हैं. जनता से उनका कोई लेना-देना नहीं है. जनता दरबार में सेलेक्टेड लोगो को बुलाया जाता है.

ये भी पढ़ें: इन्हें है भरोसा सिर्फ तेजस्वी ही कर सकते हैं बिहार का बेड़ा पार!

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details