बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जगदानंद सिंह- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया राजनीतिक संबोधन - राजनीतिक सम्बोधन

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर राजनीतिक संबोधन किया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 16, 2020, 7:32 PM IST

पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जो संबोधन किया वह पूरी तरह से राजनीतिक संबोधन था. उन्होंने कहा कि देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर राजनीतिक संबोधन किया है. वहीं जगदानंद सिंह ने विपक्ष पर और कई आरोप लगाए हैं.

'मुख्यमंत्री के संबोधन का आरजेडी करती है निंदा'
जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले से यह परंपरा रही है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो भी मुख्यमंत्री होते हैं. वह अपनी योजनाओं और लक्ष्य के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं, लेकिन इससे उलट इस बार नीतीश कुमार ने जिस तरह का भाषण दिया है. ऐसे भाषण को बिहार की जनता ने बखूबी सुना है. उनके इस संबोधन का राष्ट्रीय जनता दल निंदा करती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'हर मामले पर सरकार रही है विफल'
जगदानंद सिंह ने कहा कि देश की इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि कोई भी मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस जैसे पवित्र पर्व के अवसर पर विपक्षी नेताओं पर तंज कसा हो. उन्होंने कहा कि जिस तरह वर्तमान सरकार कोरोना संक्रमण काल और बाढ़ जैसी आपदा में लोगों को सहायता पहुंचाने में विफल रही है. यही कारण रहा है कि उनके पास विपक्ष पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details