बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह, दोनों के बीच हुई लंबी बातचीत

आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव अपनी किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. उनके जाने से पहले ही जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मीसा भारती के आवस पर जाकर उनसे मुलाकात की.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

By

Published : Nov 24, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:27 PM IST

पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav ) से बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिल्ली में मुलाकात की. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाने से पहले जगदाबाबू ने मीसा भारती के आवास पहुंचकर लालू यादव से मिले. दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई. बता दें कि जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh ) पिछले डेढ़ महीने से ऊपर आरजेडी कार्यालय नहीं जा रहे थे. चर्चा ये भी है कि वो अब प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ेंः यूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी

जगदानंद सिंह का क्या होगा?: लालू यादव ने तेजस्वी को पार्टी के हर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया. लेकिन प्रदेश आरजेडी में अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लालू यादव जगदानंद सिंह के लिए कोई लक्ष्मण रेखा खींचकर सिंगापुर जा सकते हैं. लालू ये नहीं चाहेंगे कि उनके जाने से पहले पार्टी में किसी तरह का कोई विवाद हो. वो इस मामले में भी आश्वस्त होकर गुर्दे का प्रत्यारोपण कराने जाना चाहते हैं.

जगदानंद सिंह देंगे इस्तीफा या फिर बने रहेंगे? : पार्टी सूत्रों द्वारा चर्चा थी की मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह के हाथ से प्रदेश राजद की कमान छिन जाएगी. फिलहाल अंदर क्या बात हुई थोड़ी देर में जानकारी मिल जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पिता के ऑपरेशन के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सिंगापुर में मौजूद रह सकते हैं. जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी सिंगापुर जा सकती हैं.

रोहिणी आचार्य करेंगे किडनी डोनेट: ज्ञात हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट करेंगी. सब कुछ लगभग तय हो चुका है. रोहिणी आचार्य अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं. करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक बीमारियों से लड़ रहे लालू का सिंगापुर में ही किडनी का ट्रांसप्लांट होना है.

सिंगापुर में डॉक्टर बताएंगे ऑपरेशन की डेट: बता दें कि पिछले महीने की नौ और दस तारीख को राजधानी दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी की 12वीं बार कमान संभालने के बाद लालू किडनी प्रत्यारोपण की संभावनाओं को तलाशने के लिए 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी पुत्री राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी गई थीं. लालू के सिंगापुर जाने के बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की थी. उनके साथ रोहिणी की भी जांच हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने स्वीकृति दे दी थी.

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details