बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Meeting In Patna: 13 और 14 मई को होगी RJD की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, जानें बड़ी बातें - राजद प्रवक्ता एजाज अहमद

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में युवा राजद और राजद के पदाधिकारियों की मीटिंग 13 और 14 मई को होने वाली है. इस बैठक में जगदानंद सिंह सभी को संबोधित करेंगे.इसमें पार्टी की नीति को आम जनता के बीच ले जाने के साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए जाएंगे.

RJD spokesperson Ejaz Ahmed
RJD spokesperson Ejaz Ahmed

By

Published : May 2, 2023, 12:40 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी युवा शाखा के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में संबोधन भी होगा. यह संबोधन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह देंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंगलवार को बताया कि पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत अगले 13 मई को राज्य के युवा राजद के सभी जिला अध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. वहीं 14 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राज्य कार्यालय में बुलाई गई है.

13 और 14 मई को RJD की बैठक:एजाज अहमद ने बताया कि इन दोनों ही आयोजनों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे. इसमें पार्टी की नीति को आम जनता के बीच ले जाने के साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देने पर बात हो सकती है.

"13 मई को राज्य के युवा राजद के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. वहीं 14 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग होगी. यह बैठक राज्य कार्यालय में होगी."-एजाज अहमद, प्रवक्ता,आरजेडी

समाज में नया संदेश भी देने की कोशिश: बता दें कि पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. साथ ही साथ पार्टी ने अपने हर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद पर भी मनोनयन कर दिया है. पार्टी स्तर पर इस नई कार्यकारिणी में कई पुराने चेहरों को स्थान नहीं दिया गया है जबकि कई चेहरों को नई जिम्मेदारी भी दी गई है. पार्टी ने इस बार प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में कई चौंकाने वाले नाम को भी शामिल कर के समाज में एक नया संदेश भी देने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details