पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी युवा शाखा के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में संबोधन भी होगा. यह संबोधन राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह देंगे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंगलवार को बताया कि पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत अगले 13 मई को राज्य के युवा राजद के सभी जिला अध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. वहीं 14 मई को पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक राज्य कार्यालय में बुलाई गई है.
13 और 14 मई को RJD की बैठक:एजाज अहमद ने बताया कि इन दोनों ही आयोजनों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे. इसमें पार्टी की नीति को आम जनता के बीच ले जाने के साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन उपयोगी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी देने पर बात हो सकती है.