पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और चुनाव नजदीक आते ही सभी दल अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में छात्र राजद भी राजद को मजबूती प्रदान करने के अभियान में जुड़ा हुआ है. छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव कहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में छात्र राजद अपना पूरा जोर लगाकर तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना कर ही दम लेगा.
प्रवासी बिहारियों की मदद
आकाश यादव ने इस विधानसभा चुनाव में छात्र राजद की भूमिका के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छात्र राजद पूरे उत्साह के साथ अपने हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में जुड़ा हुआ है. खास करके इस कोरोना संक्रमण काल में राजद ने प्रवासी बिहारियों की जिस तरह से मदद की है, उसका नतीजा आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षियों को खुद देखने को मिलेगा.