पटना: जिले मेंबुधवार को अशोक राजपथ पर आरजेडी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रस्सी से मोटरकार को खींचकर पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कार को रस्सी से बांधकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार सत्ता के नशे में चूर है. जिसे आम जनता की पीड़ा समझ नहीं आ रही है. सरकार आए दिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर RJD ने पटना में किया अनोखा विरोध प्रदर्शन - लॉकडाउन
डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ती कीमत को लेकर राजद कार्यकर्ताओ ने एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मौके पर पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने कार को रस्सी से खींचकर अपना विरोध दर्ज कराया.
डीजल और पेट्रोल के लगातार बढ़ाए जा रहे दाम को लेकर राजद कार्यकर्ताओ ने एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मौके पर पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने कार को रस्सी से खींचकर अपना विरोध दर्ज कराया. राजद के प्रधान सचिव बलराम चौधरी ने कहा कि जनविरोधी एनडीए सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल के मूल्यों पर अंकुश नहीं लगाया गया तब आरजेडी सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेगी.
'गरीब विरोधी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी जनता'
बलराम चौधरी ने आगे कहा कि डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त और परेशान हैं. एक तरफ लोग पहले ही लॉकडाउन के कारण भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं, दूसरी ओर बेतहाशा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से देश की जनता टूट रही है. उन्होंने कहा कि अंहकारी सरकार को यह समझना चाहिए कि जनता गद्दी पर बैठाना और उतारना दोनों जानती है. विधानसभा चुनाव में जनता गरीब विरोधी सरकार को मुहतोड़ जवाब देगी.