पटनाः जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गुरुवार को एनडीए में शामिल होगी. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजद प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि मांझी अब हमारे साथ नहीं हैं और उन पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकते. वो क्यों गए किस तरह का डील नीतीश कुमार के साथ हुआ, यह वही बता सकते हैं. लेकिन हमारे सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मांझी के लिए बहुत कुछ किया.
RJD का मांझी पर तंज- जिस नीतीश ने उन्हें CM पद से हटाया, आज उन्हीं के साथ कर रहे गलबहियां - Hindustani Awam Morcha
भाई वीरेंद्र ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि देहात में एक कहावत है कि फेंका हुआ थूक लोग चाटते हैं और जीतन राम मांझी ने भी वही किया है.
भाई वीरेंद्र ने मांझी पर कसा तंज
भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनकी पार्टी का सिर्फ एक विधायक था, उसके बावजूद भी उनके बेटे को विधान पार्षद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ही बनाया. लालू यादव दलितों के लिए बहुत बड़ा दिल रखते हैं.
लालू यादव दलितों के लिए रखते हैं बड़ा दिल
भाई वीरेंद्र ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि देहात में एक कहावत है कि फेंका हुआ थूक लोग चाटते हैं. जीतन राम मांझी ने भी वही किया है, क्योंकि मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार ने ही उन्हें हटाया था और आज नीतीश कुमार से ही गल बहिया करने चले हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने शासनकाल मे दलितों का गरीबों का हमेशा भला किया है और यही बात आज बिहार के दलित के मन में है और दलित समाज आज भी लालू जी के साथ है.