बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड: राजद का बड़ा आरोप- बड़े चेहरे को बचाने के लिए छोटी मुर्गी को फंसाया जा रहा - Rupesh Murder Case Road rage

पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस खुलासे के बाद विपक्ष ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. राजद ने आरोप लगाया है कि किसी बड़े चेहरे को बचाने के लिए छोटी मुर्गी को फंसाया जा रहा है.

shakti yadav
शक्ति यादव

By

Published : Feb 3, 2021, 7:23 PM IST

पटना:इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि हत्या रोडरेज विवाद में हुई थी.

पुलिस के इस खुलासे पर राजद ने सवाल खड़े किए हैं. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि बड़े चेहरे को बचाने के लिए छोटी मुर्गी को फंसाया जा रहा है. पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच सही तरह से नहीं की. पुलिस की ओर से जैसा तर्क दिया जा रहा है वैसा मामला नहीं लगता.

शक्ति यादव का बयान

किसी के गले से नहीं उतर रही रोडरेज की बात
शक्ति यादव ने कहा "पटना एसएसपी ने खुलासा किया है कि रूपेश की हत्या रोडरेज में हुई. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही. हमलोग पहले से कहते आ रहे हैं कि किसी न किसी को बलि का बकरा बनाया जाएगा. इस हत्याकांड में बड़ी साजिश है. उनके परिजन ने भी आशंका जाहिर की है."

यह भी पढ़ें-रूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

"पुलिस की जांच का रिजल्ट आने के बाद रूपेश के परिजन काफी दुखी हैं. पुलिस ने जो निष्कर्ष निकाला है वह काल्पनिक लग रहा है. लगता है कि इस मामले में बड़े लोगों को बचाने के लिए और ध्यान हटाने के लिए अनुसंधान का अलग रास्ता तय किया गया."- शक्ति यादव, राजद प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details