पटना:बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 अगस्त को होने वाला है. इसको लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारी भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने इस्तीफा नहीं दिया है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब विधानसभा अध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है तो फिर किन कारणों से उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. उन्हें कुर्सी पर नहीं बैठना है. सदन की कार्यवाही को उपाध्यक्ष संचालित करेंगे.
पढ़ें- 'जब तक संवैधानिक पद पर हूं कुछ नहीं बोलूंगा'.. अविश्वास प्रस्ताव पर बोले स्पीकर विजय सिन्हा
बोले शक्ति सिंह- 'विजय सिन्हा कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं': शक्ति सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद गरिमा का पद होता है और जब नई सरकार बन गई है तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ( No Confidence Motion Against Vijay Kumar Sinha) लाया गया है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार विधानसभा का संचालन नियमावली से बंधा होता है. माननीय सदस्य हों, मुख्यमंत्री हों या विधानसभा अध्यक्ष हों सभी नियम से बंधे होते हैं. 4 दर्जन से अधिक सदस्यों ने बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. नियम साफ है कि जब स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो 14 दिन के अंदर लाया जाता है. 24 से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है. ऐसे में विजय कुमार सिन्हा कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं.
"विजय कुमार सिन्हा इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. पद की गरिमा और सुचिता को बनाए रखने के लिए उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें किस बात का लालच और लोभ है. महागठबंधन की सरकार बन गई है. 164 सदस्यों का समर्थन सरकार को प्राप्त है तो यह किस गुमान पर है. व्यक्ति बड़ा नहीं होता है यह बात ध्यान में रखनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली पार्टी है."- शक्ति सिंह यादव, आरजेडी प्रवक्ता