बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'किसी से नहीं मिल रहे लालू यादव, विरोधी घबराहट में कर रहे अनर्गल बयानबाजी' - राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

बीजेपी के आरोप पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव ना किसी से मिलते हैं और ना ही कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे कानून का उल्लंघन हो.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Sep 1, 2020, 3:18 PM IST

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव रांची में चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. रिम्स में उनके स्वास्थ्य के खतरा के मद्देनजर उन्हें एक निजी आवास में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान आरोप लग रहे हैं कि वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने इसे अनर्गल बयानबाजी करार दिया है और कहा है कि लालू के नाम से ही घबराने वाले एनडीए नेता ऐसी गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

बीजेपी लगा रही अनर्गल आरोप
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लालू की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. इसके अलावा लालू को कई गंभीर बीमारियां हैं, जिसके कारण उन्हें ज्यादा लोगों से मिलना मना है. वहीं उन्होंने कहा कि लालू यादव ना किसी से मिलते हैं और ना ही कोई ऐसा काम करते हैं, जिससे कानून का उल्लंघन हो. जो भी अनर्गल आरोप बीजेपी लगा रही है. वह उनकी घबराहट का नतीजा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बीजेपी के नेता घबराहट में कर रहे बयानबाजी
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि झारखंड में लालू यादव के नाम पर ही बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई और अब बिहार में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता घबराहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details