पटना:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीधे-सीधेआरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुकाबला नहीं कर सकती है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से तरह-तरह का आरोप लगाती रहती है. जनता जानती है कि जो स्थिति है, उसमें केंद्र सरकार जन हित के मुद्दों को दबाने के लिए इस तरह की राजनीति कर रही है.
"बीजेपी के लोग आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का सामना नहीं कर सकते हैं, इसलिए जांच एजेंसी के जरिए तंग करते रहते हैं. बार-बार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. जनता देख रही है कि किस तरह की राजनीति राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बीजेपी के लोग कर रहे हैं, इससे भाजपा के लोगों को कहीं से कोई फायदा होने वाला नहीं है"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट:इस दौरानमृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अब महागठबंधन में दरार की बात कर रहे हैं. मीडिया के माध्यम से इस बात को लगातार चलाए जा रहा है लेकिन बिहार के महागठबंधन घटक दलों में कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं है. विपक्षी दलों को एकजुट करने और मोदी सरकार को गद्दी से हटाने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू की पेशी: आपको बताएं कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू यादव मुख्य आरोपी है. वहीं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. इस मामले में लालू की बुधवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेशी होनी थी लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने जाने में असमर्थता जताई है. इससे पहले 21 दिसंबर को ईडी ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन समन के बावजूद भी वह प्रवतर्न निदेशालय (ईडी) के कार्यालय नहीं गए थे.
ये भी पढ़ें: