पटना:गांव की मुखिया से मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी (RJD) की प्रदेश प्रवक्ता के पद पर पहुंचने वाली रितु जायसवाल(Ritu Jaiswal) इस बार पंचायत चुनाव ( Panchayat Elections) में हिस्सा नहीं लेंगी. उनका कहना है कि अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है. विधानसभा का चुनाव लड़ने के कारण न केवल सिंहवाहिनी पंचायत की, बल्कि वहां की सभी 38 पंचायतों के प्रति मेरी जवाबदेही बनती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति में एंट्री को तैयार लालू की लाडली... क्या पाटलिपुत्र फतह की है तैयारी!
पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगी रितु
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आरजेडी की प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि अब उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है. सिर्फ एक पंचायत की नहीं बल्कि परिहार विधानसभा क्षेत्र की सभी 38 पंचायतों की जिम्मेदारी भी मुझ पर है. लिहाजा मैंने तय किया है कि उन सब का ख्याल रखने के लिए इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ूंगी. वैसे पंचायत तो मेरी आत्मा में बसती है, जिसे मैं कभी भी नहीं छोड़ सकती हूं.
जमीनी हकीकत से वास्ता जरूरी
रितु जायसवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि हर राजनेता को जमीनी हकीकत की समझ होनी चाहिए. मैं पंचायत की मुखिया हूं और विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हूं. मैं अच्छे तरीके से समझती हूं कि गांव और पंचायत में किस तरह की समस्या है और कैसे लोगों के विकास के लिए काम किया जा सकता है.
"जब तक आप गांव में जमीन और अमीन के महत्व को नहीं समझेंगे, तबतक आप ऊपर की राजनीति नहीं कर सकते हैं. पंचायत में तो मेरी आत्मा बसती है, वो मैं कभी नहीं छोड़ सकती हूं"- रितु जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता, आरजेडी