पटनाः बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल ने जनता दल यूनाइटेड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जेडीयू एक खास जाति की पार्टी है. वहां सिर्फ एक खास जाति के ही नेता पदों पर बैठे हैं. वहीं, उन्होंने आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बताया.
"जेडीयू आरजेडी की नकल कर लेती है. हमलोग सबको लेकर चलते हैं, लेकिन जेडीयू एक खास जाति की पार्टी है. आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए नेता पछता रहे हैं. नीतीश कुमार बेहद स्वार्थी प्रवृति के इंसान हैं. उनका कोई ऐसा सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है."- शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी
शक्ति यादव, प्रवक्ता, आरजेडी नीतीश कुमार के सोशल जस्टिस की पोल
शक्ति यादव ने जाति विशेष को तरजीह देने को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम पार्टी के प्रमुख पदों पर एक खास जाति के लोगों को बैठाया है. यह उनके सोशल जस्टिस की पोल खोल देता है.
'आरजेडी ने हर जाति को दिया समान मौका'
पूर्व विधायक ने कहा कि जेडीयू में जहां एक खास जाति विशेष के लोगों का कब्जा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल में सभी जातियों को बराबर मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हो या पार्टी संगठन आरजेडी ने हर जाति के लोगों को एक समान मौका दिया है.
'पछता रहे पार्टी छोड़कर जाने वाले नेता'
आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वालों के साथ नीतीश कुमार ने कैसा व्यवहार किया यह सामने नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि उन नेताओं को जेडीयू ने न तो अपने संगठन में जगह दी और न ही उन्हें किसी प्रमुख बैठक में बुलाया गया.
'सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं नीतीश'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा कि नीतीश कुमार किसी के सगे नहीं हैं. वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर भरोसा करने वालों का यही हाल होता है.