नई दिल्ली/पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने बिहार में कोरोनाके बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जमकर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें
राजद प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा किमंगल पांडेयसबसे 'निकम्मे' मंत्री हैं. बिहार में कोरोना के कारण हालात बेकाबूहोते जा रहे हैं. इसके जिम्मेदार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ही हैं. राज्य में जब कोरोना टेस्टिंग की बात आती है तो स्वास्थ्य मंत्री फर्जी आकंड़ा दिखाते हैं. कोरोना से लड़ने के लिए जितने भी उपक्रम होते हैं, बिहार में उसकी भारी कमी है. ये कमी भी स्वास्थ्य मंत्री के कारण ही है.
स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
इसके अलावा नवल किशोर ने कहा कि बिहार में अस्पतालों की स्थिति दयनीय है. बेड की कमी है. कोरोना संकट में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. पिछले 14 दिनों में 12 गुणा कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से 91 प्रतिशत पर आ गया है.
नवल किशोर, प्रवक्ता, राजद स्वास्थ्य मंत्री हैं असफल
प्रवक्ता नवल किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह से असफल साबित हो रहे हैं. पिछली एनडीए की सरकार में भी वो हर मोर्चे पर असफल साबित हुए थे. इस बार वो बंगाल चुनाव में भी व्यस्त रहते हैं, जबकि उन्हें अपने प्रदेश को देखना चाहिए. कुछ दिनों पहले जब वो एनएमसीए का दौरा करने पहुंचे थे तो उस समय मंत्री के साथ वहां के डॉक्टर और स्टाफ व्यस्त थे. इसी कारण उस समय वहां इलाज के लिए एम्बुलेंस से पहुंचे एक रिटायर्ड फौजी का इलाज समय पर शुरु नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गई. इसलिए मुख्यमंत्री से मेरी मांग है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को तुरंत बर्खास्त किया जाए, ताकि बिहार को कोरोना से बचाया जा सके.
21 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना के कारण कोहराम मचा हुआ है. एक दिन में 5 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटे में 4786 नए मामले मिले हैं. वहीं, 21 लोगों की मौत हो गई है.