नयी दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लॉकडाउन के निर्णय पर सवाल उठाया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि यह बहुत देर से लिया गया निर्णय है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए
"लॉकडाउन लगाने का निर्णय पहले लिया गया होता, तो कई लोगों की जान बच सकती थी. एक महीने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोग मर रहे हैं. विपक्षी की ओर से बिहार में लॉकडाउन लगाने के लिए लगातार मांग किया जा रहा था. IMA ने भी लॉकडाउन का सुझाव दिया था. हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार को फटकार लगाया. हर तरफ से आलोचना झेलने के बाद और कोरोना से जब हालात बेकाबू हो गए तब जाकर सीएण नीतीश कुमार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है"- नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद
बिहार सरकार पूरी तरह फेल
नवल किशोर ने कहा है कि कोरोना से लड़ने में बिहार सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था भी पूरी तरह चौपट हो चुकी है. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जरुरी दवाओं की भारी कमी है. केंद्र और बिहार दोनों में एनडीए की सरकार है. लेकिन इसके बावजूद इस आपात स्थिति में सीएम नीतीश केंद्र सरकार से बिहार के लिए कोई मदद नहीं मांग रहे हैं. जबकि अन्य राज्य की सरकार लगातार केंद्र से मदद ले रही है.
ये भी पढ़ें:विपक्ष का तंज- LOCKDOWN पहले कर दिये होते तो नहीं बढ़ती संक्रमितों की संख्या
भगवान भरोसे राज्यवासी
राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा है कि जितने भी अलग-अलग राज्य सरकारें हैं, सबको केंद्र सरकार पर्याप्त संसाधन मुहैया करा रही है. लेकिन नीतीश कुमार बिहार को उसका हक नहीं दिलवा पा रहे हैं. बिहार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. कोरोना संकट में नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है.