पटना:राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. जनता दरबार (Janta Darbar) के दौरान सोमवार को डीजीपी और बिहार के डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक महिला की फरियाद पर जिस तरह की कार्रवाई मुख्यमंत्री ने की थी उसपर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जी... DSP ने रेप किया, DGP बालते हैं- 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'
आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि फिर उसी अधिकारी के पास महिला को भेज दिया गया जिस पर महिला ने आरोप लगाया था. इसे लेकर राजद ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए और कहा कि जो मुख्यमंत्री महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं उनकी संवेदनशीलता कहां गई.
एक ओर तो मुख्यमंत्री बिहार में महिलाओं के सम्मान का दंभ भरते हैं. दूसरी तरफ जब एक पीड़ित महिला मुख्यमंत्री के जनता दरबार में राज्य के डीजीपी की शिकायत लेकर पहुंचती है तो मुख्यमंत्री उस पीड़ित को उसी अधिकारी के पास भेजते हैं जिससे महिला को शिकायत है, इससे बड़ी संवेदनहीनता क्या हो सकती है.-मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद