बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद का दावा: इसी बरसात में गिर जाएगी एनडीए सरकार - Politics on corona crisis

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का दावा है कि नीतीश सरकार का अंग होने के बावजूद ना तो मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बात सुनते हैं और ना ही मुकेश सहनी की, इसलिए वे दोनों वहां खुश नहीं हैं. मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार में सत्ता परिवर्तन होना तय है क्योंकि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.

patna
प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : May 31, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:14 AM IST

पटना:बिहार की सियासत में पूर्वमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी की अकेले में मुलाकात चर्चा का केंद्र बनी हुई है. राजद ने दावा किया है कि मांझी और सहनी की नीतीश सरकार में सुनी नहीं जाती इसलिए बिहार में बहुत जल्द बड़ा परिवर्तन होना तय है.

ये भी पढ़ें...पहली बारिश में ही पानी-पानी राजधानी पर विपक्ष का हमला, कहा- बरसात तो बाकी है...

इसी बरसात में गिर जाएगी एनडीए सरकार
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि बिहार की सियासत में इसी बरसात में बड़ा परिवर्तन होने वाला है और इसकी एक झलक मांझी और सहनी की मुलाकात से दिख गई है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इसी बरसात में एनडीए सरकार गिर जाएगी.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

ये भी पढ़ें...बंगाल हिंसा पर बीजेपी का वर्चुअल प्रदर्शन, राजद ने कहा- मुद्दे से भटकाने में लगे हैं

दरअसल, जबसे जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने मुलाकात की है. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या लालू यादव के जमानत पर रिहा होने के बाद मांझी, सहनी और लालू के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है?

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details