पटना: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा (Mrityunjay Tiwari statement on Caste census) किया है कि बिहार में कभी भी खेला हो सकता है. बिहार की जनता ने पहले भी खेला किया था और आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था, लेकिन जनमत की भी चोरी इसी बिहार में हुई है. बिहार की डबल इंजन की सरकार जो जनता के साथ कर रही है, वो जनता जान रही है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर हमारे नेता ने संदेश दे दिया है कि किसी भी हालात में हम लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और इसको लेकर जो करना होगा आरजेडी करेगी.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश को खुला ऑफर के बाद उपेन्द्र कुशवाहा से मिले मृत्युंजय तिवारी, चर्चा का बाजार गर्म
''राष्ट्रीय जनता दल शुरू से ही जातीय जनगणना और विशेष राज्य का दर्जा (Caste census and special status issues in Bihar) के मुद्दे का पक्षधर रहा है. आखिर क्यों सत्ता में बैठे लोग इन दोनों मुद्दों को लागू होने देना नहीं चाहते हैं. आरजेडी इसलिए इसको मुख्य मुद्दा मानकर चल रहा है और इन मुद्दों पर बिहार की 12 करोड़ जनता भी आरजेडी के साथ है.''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता