बागेश्वर बाबा पर आरजेडी का बयान पटनाः बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर बाबा बागेश्वरके कार्यक्रम को लेकर लगाए गए पोस्टर पर कालिख पोत दी गई है. अब इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. इस वाकये पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा बाबा आए हैं, प्रवचन कर रहे हैं, आयोजन स्थल पर जिस तरह की स्थिति है किसी से छुपी नहीं है. आयोजक क्या कर रहे हैं, वो भी सभी जान रहे हैं. अब रही पोस्टर पर कालिख पोतने की बात, तो उससे राजद को कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बिहार में बागेश्वर बाबा के पोस्टर पर कालिख पोती, लिखा- '420'
रोजगार और भ्रष्टाचार की बता करती है आरजेडीः आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग रोजगार पर, भ्रष्टाचार पर, पूंजीपति को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर, सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की जो समस्या है. उसको लेकर आरजेडी, मोदी सरकार को घेर रही है. हम लोग ऐसा काम नहीं करते हैं. कौन किया, कैसे हुआ, ये सब आयोजक जाने. हम लोग मानते हैं कि भारत धर्म निरपेक्ष देश है और इसको लेकर जो लोग कुछ उल्टा पुल्टा बोलते हैं. उनका हम विरोध कर रहे हैं. पोस्टर से हमारा क्या लेना देना.
"किसने पोस्टर लगाया, किसने कालिख पोती, किसने पोस्टर फाड़ा. इससे हमलोगों को क्या लेने देना. वहां पर जो लोग कार्यक्रम करा रहें, देख ले कि शासन-प्रशासन ने व्यवस्था की है कि नहीं. इस नाम का हिंदुस्तान है तो कोई नाम बदल देगा. अब इस पर कोई कथावाचक या धर्म गुरु कुछ भी असंवैधानिक बात नहीं बोलना चाहिए" - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
हिंदू राष्ट्र का करेंगे विरोध: मृत्युंजय तिवारी ने फिर से बाबा बागेश्वर के प्रवचन पर सवाल उठाया और कहा की इस देश में कोई कहेगा कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, वो चलनेवाला नहीं है. ऐसा कुछ यहां होने वाला नहीं है. लोगों को भ्रम में डालने का काम कुछ लोग कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. हमारे पार्टी की तरफ से इसका विरोध हो रहा है. इसके अलावा और कोई विरोध नहीं है. राजद के नेता लगातार लोगों को आगाह भी किया है और अभी भी हम कहते हैं कि वो धर्म की बात करें, सनातन की बात करें, लेकिन देश को लेकर जो बात कर रहे हैं. इसका राजद विरोध करती रहेगी. फिलहाल पोस्टर को लेकर जो बात कर रहे हैं. इसपर आयोजक को जवाब देना होगा. हम लोग इसमें कहीं नहीं हैं और ऐसा हमारे लोग कर भी नहीं सकते हैं.