पटना:चुनावी साल में बिहार में सियासत तेज है. कोरोनाकाल में चुनाव कराने को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर है. राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर समय पर चुनाव कराए जाने को लेकर आपत्ति जताई है. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग के बयान पर विरोध जताया है.
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया पर RJD ने उठाए सवाल, पूछा- लोगों की जान की जवाबदेही कौन लेगा? - चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के समय पर चुनाव कराने के संकेत पर आरजेडी एक बार फिर भड़क उठी है. आरजेडी की ओर से कहा गया है कि लोगों की जान खतरे में डालना कहीं से उचित नहीं है.
राजद प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मांग की है कि अगर समय पर चुनाव होना है तो परंपरागत तरीके से ही चुनाव कराया जाना चाहिए. उन्होंने नीतीश सरकार और चुनाव आयोग पर बिहार की जनता की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में चुनाव कहीं से भी सही नहीं है.
किसकी होगी जवाबदेही?- राजद
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि आखिर चुनाव आयोग क्यों कोरोना वायरस महामारी के दौर में लोगों की जान खतरे में डालना चाहता है? अगर सभी सरकारी तंत्र चुनावी ड्यूटी में लग जाएंगे तो फिर कोरोना संक्रमितों की देखभाल कौन करेगा. उन्होंने कहा कि देश की 12 करोड़ जनता और सभी राजनीतिक दल चुनाव के कारण खतरे में पड़ेंगे. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?