पटना: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर आज सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting On Caste Census) होनी है. राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर जो दबाव हमारी पार्टी ने बनाया है, वह लगता है कि अब असर करने लगा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि शुरू से ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi yadav) जातीय जनगणना कराने के पक्षधर रहे हैं और लगातार नीतीश सरकार पर उन्होंने दबाव बनाया है.
पढ़ें-बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
'तेजस्वी के दबाव के आगे झुकी सरकार': मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद के दबाव के कारण ही आज जाति जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक होनी है. हम लोग चाहते थे कि बिहार में जातीय जनगणना हो जैसे ही आंकड़े सामने आएंगे सरकारी योजना का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जो लोग आर्थिक तंगी में अपने जीवन को गुजार रहे हैं. जब जातीय जनगणना होगी तो बिहार की जनता को इससे काफी फायदा होगा.
"शुरू से ही हमारे नेता जातीय जनगणना को लेकर आवाज उठाते रहे हैं. यहां तक कि तेजस्वी यादव ने यह भी धमकी दी थी कि अगर बिहार में जातीय जनगणना नहीं होगी तो हम लोग दिल्ली तक पैदल मार्च करेंगे. कहीं न कहीं नीतीश कुमार ने भी इसको आवश्यक समझा है और यही कारण है कि आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. अब यही चाहते हैं कि सभी दल के लोग जातीय जनगणना के मसले पर एकजुट हों."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
जातीय जनगणना पर बीजेपी का रुख क्या होगा? : जातीय जनगणना कैसे हो इसको लेकर ही सभी दल के नेताओं को ससमय बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है. इधर इस बैठक को लेकर मंगलवार को आरजेडी ने विधानमंडल दल की बैठक की. इसके अलावा सभी पार्टियां तैयारी कर चुकी है. हालांकि जातीय जनगणना पर बीजेपी का रुख क्या रहता है इसपर सबकी नजर टिकी रहेगी.