पटना:बिहार में एक तरफ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी(VIP Chief Mukesh Sahni) के बयान से चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं दूसरी तरफ देर शाम आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है. ऐसे में तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं. ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या वास्तव में सहनी का एनडीए से मोहभंग हो गया है और वे महागठबंधन में वापसी करना चाहते हैं. वहीं, मुलाकात के बाद बाहर निकलकर आरजेडी नेता ने कहा कि खरमास बाद तो बिहार में खेला शुरू हो ही चुका है.
ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?
हालांकि मुकेश सहनी से हुई मुलाकात को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी बहुत कुछ बताने से बचते दिखे. उन्होंने इसे खिलाड़ियों से संबंधित विषयों को लेकर हुई मुलाकात बताया है, लेकिन इस मुलाकात के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
याद दिलाएं कि कुछ दिन पहले भी मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी. फिर आज मुकेश सहनी से मुलाकात के बाद इस बात की आशंका गहरा गई है कि कुछ ना कुछ तो अंदर ही अंदर सियासी खिचड़ी पक रही है, जिसकी चर्चा अक्सर आरजेडी नेता कर रहे हैं.