बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कभी भी डूब सकती है NDA की नाव, नीतीश ने विशेष राज्य के नाम पर लोगों को दिया झांसा: राजद - बिहार विशेष राज्य का दर्जा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को 39 सांसद दिया. इसका परिणाम सबके सामने है. अगर 40 में से 39 सांसद हमलोगों के होंगे तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे वे बिहार आकर विशेष राज्य का दर्जा देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

spokesperson
spokesperson

By

Published : Sep 28, 2021, 4:47 PM IST

पटना:बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Demand for Special Status) देने के मामले में बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव के बयान पर सियासत हो रही है. राजद (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा है कि एनडीए (NDA) की नाव डगमगा रही है. कभी भी यह नाव डूब सकती है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'जिस तरह से बिजेंद्र यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में बयान दिया है उससे स्पष्ट है कि नीतीश सरकार हार गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुरू से कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार अब थक गए हैं. जिस तरह बिहार की जनता को विशेष राज्य का दर्जा के नाम पर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झांसा देते रहे उससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि उनकी बातों को केंद्र में बैठी सरकार नहीं सुन रही है. वह मांग करते-करते थक गए हैं.'

देखें वीडियो

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'विशेष राज्य का मुद्दा हो या जातीय जनगणना या पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देना. सभी मांगों को मोदी सरकार ने नकारा है. इसके चलते जदयू के नेताओं को सबके सामने आकर बोलना पड़ता है. नीतीश कुमार को कुर्सी का लोभ इतना है कि वह कुर्सी नहीं छोड़ सकते, भले ही जनहित के मामले को अनसुना क्यों ना किया जाय.'

"बिहार की जनता ने एनडीए को 39 सांसद दिया. इसका परिणाम सबके सामने है. अगर 40 में से 39 सांसद हमलोगों के होंगे तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे वे बिहार आकर विशेष राज्य का दर्जा देंगे. तेजस्वी यादव ब्याज के साथ बिहार का वाजिब हक दिलाकर रहेंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

बता दें कि सोमवार को बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग करते-करते राज्य सरकार थक गई है. अब सरकार भविष्य में केंद्र सरकार से यह मांग नहीं करेगी. विशेष राज्य के दर्जे की कितनी मांग की जाए? मांग करने की भी एक सीमा होती है.

यह भी पढ़ें-VIDEO: चुनाव जीतने पर खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाए मुखिया और उनके समर्थक, उठायी बंदूक और करने लगे फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details