पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए जेडीयू ने पोस्टर जारी किया है. इसमें उन्होंने तेजस्वी की यात्रा को 'आर्थिक उगाही यात्रा' कहा था. जिससे आरजेडी खेमे में खासी नाराजगी नजर आ रही है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार बौखला गई है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने साफ कहा कि तेजस्वी की यात्रा से जेडीयू के लोग परेशान हैं. नीतीश कुमार जानते हैं कि उन्होंने बिहार में बेरोजगार युवाओं की फौज जमा कर दी है. इसलिए अब वे डर रहे हैं कि युवा तेजस्वी के साथ न हो जाएं.
मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रही सरकार
मौके पर मृत्युंजय तिवारी ने ये भी कहा कि सत्तापक्ष के लोग कभी तेजस्वी की बस पर तो कभी किसी दूसरे मामले को तूल देकर जनता को असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. तेजस्वी यादव बेरोजगारी की बात करने के लिए बिहार में निकले हैं तो सत्ता पक्ष में बेचैनी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की यात्रा पर JDU का नया पोस्टर, बताया 'आर्थिक उगाही यात्रा'
जेडीयू के निशाने पर तेजस्वी की यात्रा
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, जेडीयू की तरफ से लगातार तेजस्वी के यात्रा हमला किया जा रहा है. इससे पहले तेजस्वी का हाईटेक बस विवादों के घेरे में आ चुका है. सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार बस खरीददारी को लेकर तेजस्वी को घेर चुके हैं. मदन पाल का डॉक्यूमेंट भी मीडिया को दिखाकर कह चुके हैं कि बस खरीदारी में भी तेजस्वी ने जालसाजी की है.