पटना:आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने बिहार की नीतीश सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपने सवालों से सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है, आने वाले दिनों में बजट सत्र में नीतीश सरकार की नैया डूब जाएगी.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी को लेकर सरकार पर बरसे तेजस्वी, युवाओं से की अपील- 'हमारा साथ दीजिए, आपके सपनों को पूरा करेंगे'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से ही कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है. बिहार में शराबबंदी की गई लेकिन शराबबंदी पूरी तरह से असफल है. इसको लेकर सरकार और हेलीकॉप्टर भी मंगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि देखिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) क्या-क्या कर रहे हैं, फिर भी शराब तस्कर मान नहीं रहे हैं.