बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD बोली- गोडसे को पूजने वाले लोगों की गोद में बैठ JDU करती है समाजवाद का ढोंग - mritunjay tiwari

2 अक्टूबर को महागठबंधन की तरफ से लोहिया जयंती मनाई जा रही है. जिस पर जदयू ने कहा था कि लोहिया की आत्मा रो रही होगी, जिस कांग्रेस के खिलाफ लोहिया ने मोर्चा खोला था, आज उसी कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन उनकी जयंती मना रहा है.

मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Oct 11, 2019, 6:17 PM IST

पटना: आगामी 12 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती है. इस दिन महागठबंधन ने एकजुट होकर विपक्षी एकता दिखाने की सोची है. इसको लेकर जेडीयू ने महागठबंधन की चुटकी ली है. इससे तिलमिलाई आरजेडी ने जदयू पर पलटवार करते हुए कहा कि गोडसे को पूजने वाले लोगों की गोद में बैठकर जदयू समाजवाद के नाम पर ढोंग कर रही है.

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज का दौर तो उस समय के दौर से भी खतरनाक है. यदि आज लोहिया, महात्मा गांधी और जयप्रकाश नारायण जीवित होते तो बताते कि आज का दौर कितना खतरनाक है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गांधीजी के हत्यारे गोडसे का जिंदाबाद करने वाले लोग प्रज्ञा ठाकुर को अभी तक तो पार्टी से नहीं निकाला है. जेडीयू उसी की गोद में बैठी है.

मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

आरजेडी ने दी जेडीयू को नसीहत
आरजेडी प्रवक्ता ने जदयू को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपना प्रवचन आरएसएस की पाठशाला में ही जाकर दें. उनको लोहिया को लेकर बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि लोहिया को पूजने वाले लोग हैं. साथ ही उन्होंने जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि वह समाजवाद के नाम पर ढोंग करती हैं. अगर आज लोहिया और जेपी का नाम लेकर राजनीति करते हैं तो उनकी आत्मा रो रही होगी.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन पर JDU का कटाक्ष- कांग्रेस को साथ देख आज लोहिया की आत्मा कराह रही होगी

लोहिया की आत्मा रो रही होगी- जेडीयू
बताते चलें कि 12 अक्टूबर को महागठबंधन की तरफ से लोहिया जयंती मनाई जा रही है. जिस पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि लोहिया की आत्मा रो रही होगी. जिस कांग्रेस के खिलाफ लोहिया ने मोर्चा खोला था, आज उसी कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन उनकी जयंती मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details