बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD का हमला- हार देखकर होशहवास खो चुके हैं BJP के नेता - गोपालगंज में विधानसभा उपचुनाव

बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. सभी दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने भाजपा के एक ट्विट पर हमला (Chittaranjan Gagan attack on BJP) बोलते हुए, ये कह दिया.

चितरंजन गगन
चितरंजन गगन

By

Published : Oct 29, 2022, 10:12 PM IST

पटना: राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन (RJD spokesperson Chittaranjan Gagan) ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अपनी हार को भांपकर भाजपा नेताओं ने अपना होशहवास खो दिया है. शनिवार को एक बयान जारी कर राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से गोपालगंज में आयोजित महागठबंधन नेताओं के जिस सभा का वीडियो को जारी कर नकारात्मक टिप्पणी की गई है, उस‌ वीडियो को नंगी आंखों से भी देखने पर कोई भी सभा में उपस्थित भारी भीड़ का अनुमान लगा सकता है. लेकिन, पावर वाला चश्मा लगाने वाले भाजपा नेताओं को भी यदि भीड़ नहीं दिखाई पड़ रहा है तो निश्चित रूप से वे अपना होशोहवास खो चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी और नीतीश का राजनीतिक स्वार्थ का गठबंधन, बहुत दिनों तक नही चलेगा'- रविशंकर प्रसाद


हार स्वीकार कर चुकी है भाजपाः राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से ही गोपालगंज में ही भाजपा की सभा की कई तस्वीरें पोस्ट की गई है, जिसमें भाजपा के सारे वरिष्ठ नेता मंच पर बैठे हुए हैं और सबके चेहरे पर बारह बज रहा है. तस्वीर में जो भीड़ दिखाई पड़ रही है उसे आसानी से गिना जा सकता है. सभी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और यह संख्या बमुश्किल 300 से 400 के बीच होगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा आईटी सेल की हरकत से यह स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा चुनाव के पहले हीं अपनी हार स्वीकार (Chittaranjan Gagan said BJP has accepted defeat) कर चुकी है और अब केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीट BJP जीतेगी: नित्यानंद राय

भाजपा नेता चिंतितः राजद प्रवक्ता ने कहा कि सभाओं में लोगों के नहीं आने से निराश भाजपा नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी को बुलाया है लेकिन सभा में उनके उपस्थिति के बाद भी उतने लोग भी सभा में नहीं आये, जितने लोग उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के गुजरने वाली सड़क पर उनका स्वागत करने के लिए आ जाते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details