बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललन सिंह का बयान भाजपा नेता भूपेंद्र यादव पर व्यंग्य -राजद प्रवक्ता - भाजपा पर एक व्यंग्य

भाजपा नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि खरमास बाद राजद को झटका लगने वाला है. इससे बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. ऐसे में राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि ललन सिंह ने जो कुछ कहा है. वह भाजपा पर एक व्यंग्य है. राजद पूरी तरह एकजुट है.

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन

By

Published : Jan 12, 2021, 3:33 AM IST

पटनाः मकर संक्रांति से पहले बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल है. राजनीतिक दलों में टूट को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. भाजपा नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के बयान से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

भाजपा नेता और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि खरमास बाद राजद को झटका लगने वाला है. और पार्टी टूट भी सकती है. भाजपा नेता के बयान के बाद बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जदयू नेता ललन सिंह ने भी भूपेंद्र यादव के सुर में सुर मिलाया तो राजद हमलावर हो गई.

देखें रिपोर्ट

राजद पूरी तरह है एकजुट

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. भाजपा और जदयू के बीच कई मुद्दों पर विवाद है. ऐसे में ललन सिंह ने जो कुछ कहा है. वह भाजपा पर एक व्यंग्य है. राजद पूरी तरह एकजुट है. लोगों को राजद की चिंता छोड़ अपने दलों की चिंता करनी चाहिए. आपको बता दें कि जदयू नेता ललन सिंह ने भी भूपेंद्र यादव के बयान के बाद कहा कि अगर भूपेंद्र यादव चाहें तो राजद का विलय बीजेपी में हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details