पटनाःराजद विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Spokesperson Bhai Virendra) ने बिहार मेंकेंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय(Union Minister Nityanand Rai) के पेट्रोल-डीजल वाले बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री होकर इस तरह की बयानबाजी करना तानाशाही प्रवृति को दर्शाता है.
ये भी पढ़ेंःJDU सांसद ने किया खुलासा, बताया रामविलास की बरसी में क्यों नहीं गए नीतीश कुमार
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बीते दिनों पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि अगर पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ता है, तो इस पर हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं. इस बयान पर निशाना साधते हुए राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने नित्यानंद राय पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को जिस तरह से निजी क्षेत्रों में दिया जा रहा है, जिस तरह से डीजल-पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ाये जा रहे हैं यह ठीक नहीं है. जनता सब कुछ देख रही है.
'बिहार के केंद्रीय मंत्री अपने क्षेत्र में जाते हैं. डीजल-पेट्रोल को लेकर जो बयानबाजी करते हैं, निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार के केंद्रीय मंत्री का बयान तानाशाह के बयान जैसा लगता है'- भाई वीरेंद्र, राजद प्रवक्ता
ये भी पढ़ेंःआज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि, मुजफ्फरपुर में श्रद्धांजलि देंगे तेजस्वी
वहीं, उन्होंने राजद के पूर्व मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि जब रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब थी तो गलत तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही चिट्ठी लिखवाई थी और राजनीति की थी. जनता जानती है कि रघुवंश प्रसाद सिंह जब तक जिंदा रहे राष्ट्रीय जनता दल में थे और कहीं नहीं गए.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए और रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी.