पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) पर बिहार में सियासत हो रही है. मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में जदयू (JDU) से आरसीपी सिंह (RCP Singh) शामिल हुए हैं. विपक्ष इसको लेकर निशाना साध रहा है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मंत्री पद के लिए एक नाम चुनना था. उन्होंने अपनी जाति के आरसीपी सिंह को चुना. अति पिछड़ा, दलित और उच्च वर्ग के लोग मुंह देखते रह गए.
यह भी पढ़ें-अच्छा...तो RCP सिंह को CM नीतीश ने इसलिए बधाई देने से खुद को रखा दूर
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को मंत्री नहीं बनाए जाने के संबंध में भाई वीरेंद्र ने कहा, "सुशील मोदी हर बात के लिए लालू यादव को जिम्मेदार बताते हैं. उन्हें एक मच्छर भी काट ले तो लालू यादव का नाम लेते हैं. इस बार कहीं वह यह न करने लगें कि लालू यादव ने ही दिल्ली में बैठकर मंत्रियों की लिस्ट में से मेरा नाम कटवा दिया." नीतीश कुमार द्वारा आरसीपी सिंह को अब तक बधाई नहीं दिए जाने की बात पर भाई वीरेंद्र ने कहा, "वह सभी को बताकर बधाई देंगे क्या? उन्होंने फोन से ही बधाई दे दी होगी."