बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री न बन पाने के लिए सुशील मोदी लालू यादव को बता सकते हैं जिम्मेदार: भाई वीरेंद्र - union cabinet expansion bihar

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) को मंत्री बनाये जाने पर राजद (RJD) ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपनी जाति के नेता को चुना. भाई वीरेंद्र ने कहा कि मंत्री नहीं बनाए जाने के लिए भी सुशील मोदी लालू यादव को जिम्मेदार बता सकते हैं.

bhai virendra
भाई वीरेंद्र

By

Published : Jul 8, 2021, 4:08 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) पर बिहार में सियासत हो रही है. मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में जदयू (JDU) से आरसीपी सिंह (RCP Singh) शामिल हुए हैं. विपक्ष इसको लेकर निशाना साध रहा है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मंत्री पद के लिए एक नाम चुनना था. उन्होंने अपनी जाति के आरसीपी सिंह को चुना. अति पिछड़ा, दलित और उच्च वर्ग के लोग मुंह देखते रह गए.

यह भी पढ़ें-अच्छा...तो RCP सिंह को CM नीतीश ने इसलिए बधाई देने से खुद को रखा दूर

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को मंत्री नहीं बनाए जाने के संबंध में भाई वीरेंद्र ने कहा, "सुशील मोदी हर बात के लिए लालू यादव को जिम्मेदार बताते हैं. उन्हें एक मच्छर भी काट ले तो लालू यादव का नाम लेते हैं. इस बार कहीं वह यह न करने लगें कि लालू यादव ने ही दिल्ली में बैठकर मंत्रियों की लिस्ट में से मेरा नाम कटवा दिया." नीतीश कुमार द्वारा आरसीपी सिंह को अब तक बधाई नहीं दिए जाने की बात पर भाई वीरेंद्र ने कहा, "वह सभी को बताकर बधाई देंगे क्या? उन्होंने फोन से ही बधाई दे दी होगी."

देखें वीडियो

"सुशील मोदी विनाशकारी मानसिकता के हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में क्यों शामिल करते? वह विधान पार्षद से लेकर मंत्री और उपमुख्यमंत्री तक बने, लेकिन कभी जनता का भला नहीं किया. उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे कि इन्हें मंत्री बनाने से वोट घट जाएगा."- भाई वीरेंद्र, प्रवक्ता, आरजेडी

गौरतलब है कि बुधवार शाम को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहला कैबिनेट विस्तार हुआ था. बिहार से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और लोजपा नेता पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया था. बिहार बीजेपी से दो नेताओं सुशील कुमार मोदी और संजय जायसवाल को मंत्री बनाये जाने की चर्चा थी, लेकिन दोनों को मंत्री पद नहीं मिला था. जदयू से सांसद ललन सिंह को भी मंत्री बनाने की चर्चा थी, लेकिन जदयू को सिर्फ एक मंत्री पद मिला.

यह भी पढ़ें-ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री बनने पर बोले गिरिराज- 'गांव-गांव तक ले जाऊंगा PM मोदी का विजन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details