पटना:यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी के प्रवक्ता एजाज (RJD spokesperson attacked Vijay Sinha) अहमद ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की गोल-गोल बात करने की उनकी पोल खुल गई है. तमिलनाडु में फेक वीडियो बनवाकर क्षेत्रीयता की भावना को भड़काने का जिन लोगों ने काम किया था. उसकी कलई खुल गई. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मामले में सच्चाई सामने आने के बाद बिहार की जनता से विजय सिन्हा माफी मांगे.
ये भी पढ़ें :Manish Kashyap Case: BJP के नेताओं के संपर्क में था मनीष कश्यप! EOU की पूछताछ में बड़ा खुलासा
यूट्यूबर के गिरफ्तारी से बीजेपी नें बढ़ी बैचेनी: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जबकि सच्चाई तो यह है कि फेक वीडियो के मामले में कहीं न कहीं उन शक्तियों का हाथ रहा है, जो देश में नफरत का माहौल खड़ा करके राजनीतिक की रोटी सेंकने का काम करते रही है. इस मामले में जब तथ्यों के साथ बिहार एवं तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. इससे बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि झूठ की खेती के सहारे अपने लोगों को बीजेपी बचाने का प्रयास कर रही है, जो इस तरह की साजिश में संलिप्त रहे हैं.