बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tamil Nadu Fake Video: बिहार की जनता से माफी मांगे विजय सिन्हा, राजद प्रवक्ता बोले- यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तार से बीजेपी बौखलाई - राजद प्रवक्ता एजाज अहमद

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मामले पर बीजेपी ने जिस तरह से माहौल बनाकर विधानसभा में बाते की थी, उसकी पोल खुल गई. जब सच्चाई सामने आने लगी तो अब बौखलाहट में नेता प्रतिपक्ष उल-जुलूल बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा बिहार की जनता से माफी मांगे. पढ़ें पूरी खबर..

आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर किया हमला
आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर किया हमला

By

Published : Mar 19, 2023, 9:26 PM IST

पटना:यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी के प्रवक्ता एजाज (RJD spokesperson attacked Vijay Sinha) अहमद ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की गोल-गोल बात करने की उनकी पोल खुल गई है. तमिलनाडु में फेक वीडियो बनवाकर क्षेत्रीयता की भावना को भड़काने का जिन लोगों ने काम किया था. उसकी कलई खुल गई. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु मामले में सच्चाई सामने आने के बाद बिहार की जनता से विजय सिन्हा माफी मांगे.
ये भी पढ़ें :Manish Kashyap Case: BJP के नेताओं के संपर्क में था मनीष कश्यप! EOU की पूछताछ में बड़ा खुलासा

यूट्यूबर के गिरफ्तारी से बीजेपी नें बढ़ी बैचेनी: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जबकि सच्चाई तो यह है कि फेक वीडियो के मामले में कहीं न कहीं उन शक्तियों का हाथ रहा है, जो देश में नफरत का माहौल खड़ा करके राजनीतिक की रोटी सेंकने का काम करते रही है. इस मामले में जब तथ्यों के साथ बिहार एवं तमिलनाडु पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. इससे बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि झूठ की खेती के सहारे अपने लोगों को बीजेपी बचाने का प्रयास कर रही है, जो इस तरह की साजिश में संलिप्त रहे हैं.

जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा:आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इस साजिश में जिनकी भी भूमिका है. वह जांच में सब कुछ स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा. सांच को आंच क्या? सच्चाई से रूबरू कराने के लिए बिहार से चार सदस्यीय टीम ने तमिलनाडु जाकर जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट कर दिया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन सहित तमिलनाडु के प्रशासन ने भी वहां रह रहे हिंदी भाषी लोगों से मिलकर सारी बातों से अवगत कर लोगों ने स्पष्ट कर दिया था कि यहां ऐसा कोई मामला हुआ ही नहीं था. तब भी भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.

"यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी होते ही मामले में बीजेपी के लोगों की भूमिका धीरे-धीरे सच आने लगी है. सच्चाई को कोई भी बनावट से समाप्त नहीं कर सकती है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की गोल गोल बात करने की पोल खुल गई है. बिहार की जनता से विजय सिन्हा माफी मांगे."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details