पटना: रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टेंडों पर मची अफरा तफरी पर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने कहा है कि राज्य का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है.
पूरा सिस्टम हो चुका है फेल- राजद
इस मामले पर राजद के वरीय नेता रामचंद्र पूर्वे ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि जब पहले से ही परीक्षा केंद्रों का चयन हो गया था. तो इस मसले पर सरकार को पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए थी. जिस तरह से परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उससे ऐसा लगता है कि पूरा सरकारी तंत्र फेल हो चुका है.
आगे से सरकार रहेगी सजग- बीजेपी
वहीं, इस मुद्दे पर सरकार का बचाव करते हुए बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा कि परीक्षार्थियों को परेशानी जरूर हुई है. लेकिन सरकार अब इस मामले को लेकर सजग है. केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार अन्य सभी मुद्दे पर विचार कर रही हैं. सरकार आगे से होने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं में बेहतर कदम उठाएगी.
नीतीश कुमार कर रहे हैं सराहनीय कार्य- जदयू
परीक्षार्थियों को हुई परेशानी और बेरोजगारी के सवाल पर जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि बिहार अविकसित राज्य है. यहां पर बहुत ही कम संसाधन हैं, बावजूद इसके बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जिस तरह से लाखों बेरोजगार नौजवानों को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है. प्रदेश की सरकार से अन्य प्रदेशों को सबक लेनी चाहिए. जिससे बेरोजगारी से लड़ने के लिए देश सक्षम हो सके.