पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीति में सीएए को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, सीएए पर अमित शाह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि विपक्ष को इस मामले पर चाहे जितनी भी राजनीति करनी हो, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर एक भी इंच पीछे नहीं हटेगी. गृहमंत्री के इस बयाने के बाद राजद ने पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह हिटलरशाही कर रहे हैं. देश की जनता उनको एक इंच नहीं, बल्कि कई मील दूर पीछे फेंक देगी.
'तनाशाह सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी'
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजद के वरीय नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि अमित शाह हिटलर की भाषा बोल रहे हैं. देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने कहा कि ये कानून देश के लिए एक काला कानून है. जनता सब देख रही है. आने वाले दिनों ने देश की जनता इस तानाशाह सरकार को सबक सिखाएगी.
'मुद्दाविहीन हो गया है विपक्ष'
राजद नेता के इस बयान पर भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि विपक्ष की भाषा देश के खिलाफ है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिस वजह से विपक्ष इस कानून को लेकर राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है. जिस कारण वे अब जनता को भ्रम में रखकर अपनी राजनीति को संजीवनी दे रहा है. निखिल आनंद ने कहा कि जो लोग इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पीछे मौकापरस्त लोगों का हाथ है. जिसकी जांच होनी चाहिए.