बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुकेश सहनी का बचाव करने पर RJD का तंज, 'मांझी के कार्यकाल में भी होते रहे हैं इस तरह के कार्यक्रम' - 12th day of Bihar budget session

भाई को सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करने के मामले में विवादों में घिरे मंत्री मुकेश सहनी की फजीहत लगातार बढ़ती जा रही है. विपक्ष लगातार मुकेश सहनी को घेरने में लगा हुआ है. विपक्ष को हमलावर देख मांझी मुकेश सहनी के बचाव में उतर आए. उन्होंने मुकेश सहनी का समर्थन करते हुए कहा कि जब उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है, तो सब को उन्हें माफ कर देना चाहिए. जिस पर आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भी इस तरह के कार्यक्रम हुआ करते थे.

पटना
पटना

By

Published : Mar 7, 2021, 8:11 PM IST

पटना:भाई की गलती को लेकर मुकेश सहनी ने भले ही मीडिया में आकर माफी मांग ली है. लेकिन विपक्ष लगातार मुकेश सहनी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है. विपक्षी दलों का कहना है कि जब मुकेश सहनी ने अपनी गलती को स्वीकार कर ली है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

''जब मुख्यमंत्री होकर उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकारी कार्यक्रम में कौन लोग शामिल हो रहे हैं, तो और किसे पता होगा. यदि मुकेश सहनी को लोकतंत्र की गरिमा को बचाना है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जब उन्होंने गलती स्वीकार कर ली है, तो उन्हें मीडिया के सामने नहीं, बल्कि सदन के अंदर माफी मांगना चाहिए. तब सरकार उन पदाधिकारियों पर कार्रवाई करे, जो सभी लोग इस मामले को लेकर दोषी हैं''- सुबोध राय, नेता, आरजेडी

सुबोध राय, नेता, आरजेडी

सहनी के बचाव में उतरी 'हम' पार्टी
मुकेश सहनी को लेकर आरजेडी द्वारा किए जा रहे हमले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अब मुकेश सहनी के बचाव में उतर गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर आरजेडी पर निशाना साधा है.

विजय यादव, प्रवक्ता हम

''हद हो गई राजनीति की. कोई मछली बेचने वाले निषाद परिवार का बच्चा, अपने मेहनत से मंत्री बन गया, तो सूबे के तथाकथित राजा परिवार के लोगों के पेट में दर्द होने लगा है. मंत्री होकर भी अपनी गलती के लिए माफी मांगने वाला सन ऑफ मल्लाह तारीफ के काबिल है. पूरा बिहार सन ऑफ मल्लाह के साथ खड़ा है''- जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम

मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

''आज जीतन राम मांझी को गरीबों की चिंता हो रही है. लेकिन, वह गरीबी की आड़ में इस तरह की हास्यास्पद बात ना करें कि गरीबी के आड़ में नियम कानून सब ताक पर रख दिए जाए. जीतनराम मांझी के कार्यकाल में भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं. इसलिए वह इस तरह से ट्वीट और बयान दे रहे हैं''-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

देखिए रिपोर्ट

बता दें कि मुकेश सहनी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. मुकेश साहनी द्वारा माफी मांगे जाने के बाद तेजस्वी यादव ने एक साथ तीन फोटो ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके हमशक्ल भाई बिहार के तीन हिस्सों में जाकर सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं, उद्घाटन करते हैं. लेकिन उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. इन सबके बीच कल बजट सत्र का 12वां दिन है. विपक्ष मुकेश सहनी के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है. देखने वाली बात होगी कि कल सदन के अंदर और सदन के बाहर विपक्ष द्वारा सहनी को लेकर क्या रुख रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details