बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला वित्त मंत्री बजट में महिलाओं का ध्यान रखे- RJD - rjd

विधायक एज्या यादव ने कहा कि महिला वित्त मंत्री महिलाओं के लिए कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. साथ ही महंगाई जिस प्रकार से बढ़ रही है और हर चीज में टैक्स देना पड़ता है तो उसको लेकर भी कोई उपाय किया जाना चाहिए.

एज्या यादव

By

Published : Jul 4, 2019, 10:30 PM IST

पटना:शुक्रवार को केंद्र में आम बजट पेश होना है. यह दूसरी बार है जब कोई महिला वित्त मंत्री देश का आम बजट पेश करने वाली हैं. ऐसे में महिलाओं को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदें हैं. बिहार में विरोधी दल आरजेडी की महिला विधायक एज्या यादव को भी इस बजट से बहुत आशा है.

'महिलाओं के लिए सोचना चाहिए'
विधायक एज्या यादव ने कहा कि महिला वित्त मंत्री को महिलाओं के लिए कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए. साथ ही महंगाई जिस प्रकार से बढ़ रही है और हर चीज में टैक्स देना पड़ता है तो उसको लेकर भी कोई उपाय किया जाना चाहिए. वह बजट को लेकर खासा उत्साहित नजर आईं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर बजट सभी के हित में हुआ तो विपक्ष जरूर पीठ थपथपाएगा.

एज्या यादव से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता

बजट से सबको उम्मीद
इस बजट से हर क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीद है. सभी बिहार के लिए विशेष उम्मीद लगाए बैठे हैं. बिहार में चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हो या विरोधी दल के सबकी नजर आम बजट पर है. खासकर महिला वित्त मंत्री होने से सभी की अलग-अलग आशाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details