बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार का दर्द दिखावा, जमकर हो रही है लूटपाट- RJD

आरजेडी ने आज विधानसभा में प्रदर्शन किया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राहत सामग्री बांटने के नाम पर सरकार बड़ा घोटाला कर रही है.

आरजेडी ने आज विधानसभा में प्रदर्शन किया

By

Published : Jul 24, 2019, 2:52 PM IST

पटना: मॉनसून सत्र का आज 19वां दिन है. विपक्ष का हंगामा जारी है. आरजेडी ने आज विधानसभा में प्रदर्शन किया. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री बांटने के नाम पर सरकार बड़ा घोटाला कर रही है.

राज्य के तकरीबन 12 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. राजद ने आरोप लगाया कि जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जाने वाले बांधों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से बुलाए गए बैठक में ये स्पष्ट रूप से कहा गया कि बांध की निर्माण बालू वाले मिट्टी से किया गया है. ऐसे में बांध कभी भी टूट सकता है. नतीजा यह है कि 12 जिला बाढ़ की मार झेल रहा है.

बयान देते आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे

नीतीश कुमार पर निशाना
रामचंद्र पूर्वे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने नहीं पहुंचे. इसलिए मुख्यमंत्री को हवाई सर्वेक्षण करना पड़ रहा है. पूर्वे ने कहा कि हमारे शासनकाल में बाढ़ के समय में मंत्री पैदल यात्रा कर बाढ़ पीड़ितों से मिलते थे और राहत कैंप का जायजा लेते थे.

बाढ़ को लेकर समेकित योजना बनाने की मांग
लेकिन वर्तमान सरकार हवाई सर्वे कर बाढ़ पीड़ितों का दर्द देखने का दिखावा कर रही है. हवाई सर्वे से कभी भी जमीनी हकीकत का पता नहीं किया जा सकता है. बाढ़ के बहाने सरकार अपने कार्यकर्ताओं की कमाई करवा रही है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं. पूर्वे ने सरकार से मांग की कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार एक समेकित योजना बनाया जाए ताकि बिहार को बाढ़ से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details