बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुणाचल में सियासी ट्विस्ट, बिहार में संग्राम, RJD बोली- सीएम नीतीश दें जवाब - अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू

आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ उससे यह साफ है कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए.

Arunachal  MLA CASE
Arunachal MLA CASE

By

Published : Dec 25, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 4:50 PM IST

पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू ( JDU ) के 6 विधायक बीजेपी ( BJP ) में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर बिहार ( BIHAR ) की सियासत में हंगामा मचा है. बीजेपी और जदयू के संबंधों पर लगातार सवाल खड़े करते आए आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उन्हें अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले इस मामले पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए.

बता दें ति 26 और 27 दिसंबर को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक हो रही है. इसके पहले ही बीजेपी ने जदयू को बड़ा झटका दिया है. बिहार में नई सरकार बनने के बाद ही बीजेपी और जदयू के संबंधों को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. कैबिनेट विस्तार नहीं होने के पीछे भी बीजेपी और जदयू के संबंधों में खटास को वजह माना जा रहा है.

देखें रिपोर्ट...

'बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं'
राष्ट्रीय जनता दल ने अरुणाचल जदयू मामले को लेकर जदयू और नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ है, उससे यह साफ है कि बीजेपी और जदयू के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद सामने आकर जवाब देना चाहिए कि क्या वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कर रहे हैं. शक्ति यादव ने सवाल किया कि क्या उन्होंने खुद अपने छह विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया है या बीजेपी ने उनके छह विधायकों को तोड़ा है.

'नीतीश का नेतृत्व आरजेडी को स्वीकार नहीं'
बिहार में अरुणाचल के मामले का प्रभाव पर शक्ति यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका प्रभाव बिहार पर भी पड़ सकता है. क्या राजद एक बार फिर नीतीश कुमार को स्वीकार करेगा, इस पर राजद नेता ने कहा कि नीतीश अब हमें बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं.

Last Updated : Dec 25, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details