पटना: अनुमंडल स्तर पर अंबेडकर परिचर्चा के बाद अब दूसरे चरण में राजद का प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन शुरू हो गया है. मसौढ़ी में आयोजित प्रखंड स्तरीय राजद के अंबेडकर परिचर्चा में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा भारत जलाओ पार्टी है जो धर्म की आड़ में हिंदू मुस्लिम कर वोट की राजनीति करती है. लेकिन महागठबंधन बिहार में एक भी सीट बीजेपी को नहीं लेने देंगी.
पढ़ें-Bihar Politics: सम्राट चौधरी के ताबड़तोड़ हमले से JDU परेशान, दे डाली जेपी नड्डा को ये धमकी..
'बिहार में एक सीट भी नहीं जीतेगी बीजेपी'-RJD: मसौढ़ी में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता का संचालन अनमोल कुमार ने किया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव और बतौर मुख्य अतिथि अंबेडकर परिचर्चा के प्रभारी और मसौढ़ी विधानसभा की विधायक रेखा देवी शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान में दिए गए समता स्वतंत्रता भाईचारे एवं न्याय के अधिकार को भाजपा एवं आरएसएस के लोग खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. दीनानाथ यादव ने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में एक भी सीट बीजेपी जीत नहीं पाएगी. वहीं विधायक रेखा देवी ने कहा कि हम सभी संकल्प ले रहे हैं कि हर घर में बाबा साहब की तस्वीर होगी.
"पुनः देश में मनुस्मृति लागू कर वर्ण एवं जाति भेद की व्यवस्था को पुनर्स्थापित करने के लिए साजिश रचा जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर बिहार एवं जिला से लेकर गांव स्तर तक अंबेडकर पर चर्चा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन, राजनीतिक और आर्थिक परिवर्तन की लड़ाई को मजबूत करने के लिए राजद अभियान चला रहा है."- दीनानाथ यादव, जिलाध्यक्ष, राजद
"बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर चलने वाले लोगों को हमेशा ज्ञान के तहत जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे. यूपीएससी में बिहार की बेटियों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. मैं सबको बधाई देती हूं."- रेखा देवी, प्रभारी अंबेडकर परिचर्चा सह विधायक