बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: विपक्षी एकता से डरे बीजेपी के नेता मैदान छोड़ भाग रहे- RJD - bihar news

आरजेडी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्षी एकता के चलते बीजेपी डर गई है और उसके बड़े नेता मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प 23 जून को बिहार की धरती से लिया जाएगा. लिट्टी चोखा पर लार टपक रहा है तो उनको भी भेजवा देंगे.

Opposition Unity
Opposition Unity

By

Published : Jun 21, 2023, 2:51 PM IST

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

पटना: बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होनी है, जिसमे राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित 18 दलों के नेता भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. एक तरफ जहां विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी निशाना साध रही है, वहीं राजद लगातार बीजेपी के नेताओं पर हमलावर है.

पढ़ें- Opposition Unity: 'कांग्रेस मुक्त भारत के लिए हो रही विपक्षी दलों की बैठक', विपक्षी एकता पर सुशील मोदी का तंज

'विपक्षी एकता को देख बीजेपी नेता छोड़ रहे मैदान' :राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी का मतलब है भागो जनता पकड़ेगी. यही सब चीज अब बीजेपी में दिख रही है. कहा गया था कि पीएम मोदी बिहार आएंगे, वो भी नहीं आए. उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम बिहार आने का था, लेकिन वो दौरा भी रद्द हो गया.

"अब बिहार की जनता के सवालों का सामना बीजेपी के नेता नहीं करना चाहते हैं. जनता पूछ रही है कि पिछले 9 साल में क्या किया? कितने लोगों को रोजगार मिला? विपक्षी एकता को लेकर जो बैठक है उसको लेकर बीजेपी के लोग क्या क्या बोलते हैं. बिहारी व्यंजन पर भी कमेंट कर रहे हैं. लिट्टी चोखा पर कमेंट करते हैं, ये कहां की परिपाटी है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

पीएम मोदी का दौरा रद्द होने पर राजद का हमला: साथ ही आरजेडी की ओर से बीजेपी के 2024 के जीत के दावों को जुमलेबाजी करार दिया गया है. मृत्युंजय ने बीजेपी को 2024 में वापसी करने के सपने को छोड़ देने की सलाह दी है और कहा कि विपक्षी दल की बैठक में लिट्टी चोखा खिलाया जाएगा, बीजेपी को भी भेज देंगे.

23 जून को विपक्षी दलों की बैठक:पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान 23 जून को होना है. वहीं बीजेपी भी केंद्र सरकार के नौ साल के मौके पर बिहार में 4 बड़ी रैली कर रही है, जिसमें पीएम मोदी और कई बड़े नेताओं के शिरकत करने की जानकारी दी गई थी. अब कहा जा रहा है कि पीएम मोदी समेत अमित शाह और जेपी नड्डा का बिहार दौरा रद्द हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details