पटना:राजद ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर राजद की तरफ से सदस्यता के लिए एक ऐप लांच किया गया. राजद ने सदस्यता अभियान के तहत एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी ने इस बार सदस्यता के लिए नया रुख अपनाते हुए हर जाति को पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू की है.
ऑनलाइन ले सकते हैं पार्टी की सदस्यता
राजद के सदस्यता अभियान के लिए जारी फॉर्म के बारे बताया जा रहा है, कि उसमें जाति का कॉलम भी दिया गया है. जिसमें जाति भी अंकित की जाएगी. मुस्लिम और यादव की पार्टी समझी जाने वाली आरजेडी इस बार तमाम जातियों पर ध्यान देगी. वहीं, पार्टी ने सदस्यता फॉर्म शुल्क 5 रुपये रखा है. इसे ऐप के जरिए ऑनलाइन जमा कर पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है.
राजद का सदस्यता अभियान के लिए जारी किया गया ऐप अभियान के लिए किया गया था भव्य तैयारी
वहीं, इस अभियान को लेकर पार्टी ने भव्य तैयारी की थी. पार्टी नेताओं ने कहा था कि सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आएंगे, लेकिन वह नहीं आए. उनकी अनुपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ रामचंद्र पूर्वे और शिवानंद तिवारी समेत तमाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया. वहीं, तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर पार्टी नेताओं में नाराजगी देखने को मिली.