बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक बहाली और बेरोजगारी पर भाजपा का बयान बेशर्मी की पराकाष्ठा: RJD - etv bharat news

बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने कहा था कि उन्होंने 2 लाख से ज्यादा वैकेंसी को रोक रखा था. अब राजद ने पलटवार किया है. प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि ऐसे बयान बेशर्मी की पराकाष्ठा हैं.

RJD target Sanjay Jaiswal
RJD target Sanjay Jaiswal

By

Published : Nov 22, 2022, 7:44 PM IST

पटना:बिहार में रोजगार एक मुद्दा बन गया है.तेजस्वी यादव लगातार युवाओं को रोजगार देने के वायदे कर रहे हैं. भाजपा ने शिक्षक बहाली को लेकर चौतरफा हमला बोला था. अब राजद ने पलटवार किया (RJD target Sanjay Jaiswal) है पार्टी के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि शिक्षक बहाली पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर कहा कि शिक्षक बहाली और बेरोजगारी पर भाजपा के किसी नेता को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान बेशर्मी की पराकाष्ठा हैं.

ये भी पढ़ें: पिछले चार महीने से नीतीश ने रोक रखी थीं 2 लाख 15 हजार नौकरियां: संजय जायसवाल

भाजपा के गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ी बेरोजगारी:भाजपा के गलत नीतियों के कारण हीं देश में बेरोजगारी आज सबसे गंभीर सवाल बन गया है. राज्य में लगभग पन्द्रह वर्षों तक भाजपा सरकार में शामिल रही है और वित्त विभाग भाजपा के जिम्मे रहा है फिर भी वर्षों से बिहार में शिक्षक बहाली नहीं हो रही थी तो इसके लिए केवल और केवल भाजपा जिम्मेवार है. एनडीए सरकार में शामिल रहने के बावजूद भाजपा द्वारा शिक्षक बहाली में केवल अवरोध पैदा किया जाता रहा.


रिक्त पदों पर शिक्षकों की होने जा रही है बहाली:उन्होंने यह भी कहा कि आज जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पहल पर महागठबंधन सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है. बड़े पैमाने पर शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सुशील मोदी जैसे नेता घड़ियाली आंसू बहाकर वाहवाही लूटना चाह रहे हैं.

राजद प्रवक्ता ने कहा कि संजय जायसवाल और सुशील मोदी दोनों संसद सदस्य हैं, केन्द्र में उनके पार्टी की सरकार है और केन्द्र की सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार को जो केन्द्रांश की राशि मिलनी चाहिए, वह‌ नहीं दिया जा रहा है. जायसवाल और मोदी में यदि थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें केन्द्र सरकार पर दबाव बना कर शिक्षा मद में बिहार के हिस्से की राशि ससमय उपलब्ध कराना चाहिए.

"केन्द्र की सरकार केन्द्र के विभिन्न विभागों में एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है और आज ऑनलाइन नियुक्ति पत्र बांटने का नाटक किया गया है. यदि भाजपा में साहस है तोऑनलाइन बांटे गए नियुक्ति पत्र के बारे श्वेत पत्र जारी करे.":- चित्तरंजन गगन, प्रवक्ता राजद


बिहार मॉडल से हो रही है तकलीफ:राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन (RJD spokesperson Chittaranjan Gagan) ने यह भी कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने आज केन्द्र सरकार के साथ हीं मजबूर कर दिया है कि अब उनके जुबान पर भी बेरोजगारी, बहाली, नियुक्ति पत्र और रोजगार जैसे शब्द आने लगे हैं. नौकरी के सम्बन्ध में "बिहार मॉडल " अपनाने को बाध्य हो गए हैं क्योंकि इसके पहले इन्हें इन शब्दों से हीं तकलीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details