बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर दिनभर चलीं बैठकें, RJD बोली- कल करेंगे प्रेस ब्रीफिंग - राबड़ी आवास

पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि आरजेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को मात दे सकती है. बीजेपी को कमजोर करने के लिए ही आरजेडी लगातार चर्चा कर रही है.

नेताओं की फाइल फोटो

By

Published : Aug 16, 2019, 8:12 PM IST

पटना:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शुक्रवार को दिनभर आरजेडी विधायकों, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व विधायक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक चली. बैठक के बाद आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि इस बैठक में पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है.

तेजस्वी के बारे में पूछने पर भड़के आलोक मेहता
आलोक मेहता ने यह साफ किया कि आने वाले दिनों में भी इसको लेकर लगातार बैठकें होती रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को फिर से पार्टी की बैठक होने वाली है. उसके बाद पार्टी के प्रवक्ता मीडिया को जानकारी साझा करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव के बारे में सवाल करने पर प्रधान महासचिव भड़क उठे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान की चर्चा में तेजस्वी यादव का क्या काम है. वह कल आएंगे.

नेताओं के बयान

'बीजेपी को आरजेडी ही मात दे सकती है'
बता दें कि आरजेडी की बैठक के बाद पार्टी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने भी कहा कि बैठक सदस्यता अभियान पर चर्चा करने के लिए की गई थी. किसी कारणवश तेजस्वी यादव नहीं आ पाए लेकिन, वह शनिवार को होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि आरजेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बीजेपी को मात दे सकती है. बीजेपी को कमजोर करने के लिए ही पार्टी लगातार चर्चा कर रही है.

विजय प्रकाश, पूर्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details