बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'MY' समीकरण पर RJD को भरोसा, नई टीम में अति पिछड़ों को भी जगह - rjd rely on muslim yadav equation

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की टीम में एक बार फिर अपने माय (मुस्लिम और यादव) समीकरण पर विश्वास जताया है. हालांकि राजद की पिछली टीम से इस टीम में इनकी संख्या कम की गई है.

राजद
राजद

By

Published : Feb 9, 2020, 10:35 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 11:04 AM IST

पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने के लिए आरजेडी ने अपनी 'टीम' की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने 50 संगठनात्मक जिलों में से पटना को छोड़ 49 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ओर से जारी जिला अध्यक्षों की सूची में 50 जिलों में 37 जिलाध्यक्ष बदल दिए गए हैं. मात्र 12 जिलाध्यक्ष ही अपना पद बरकरार रख पाए हैं. पटना जिलाध्यक्ष की अब तक घोषणा नहीं हुई है.

'MY' समीकरण पर भरोसा, ब्राह्मण से किनारा
इस सूची में तीन सवर्ण (दो राजपूत, एक भूमिहार) जातियों से आने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि सूची में किसी ब्राह्मण को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, यादव जाति से आने वाले 13 नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मुस्लिम जिलाध्यक्षों की संख्या 12 है. पूर्व में आरजेडी के 23 जिलाध्यक्ष यादव जाति से थे. जबकि मुस्लिम समाज से आने वाले जिलाध्यक्षों की संख्या पहले की टीम में 17 थी.

बैठक के दौरान तेजस्वी यादव और साथ में अन्य

पहली बार सभी जिलों में प्रधान महासचिव
आरजेडी की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की सूची में 14 जिलों में अति पिछड़े और आठ जिलों में एससी-एसटी वर्ग से आने वाले नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया है. पहली बार सभी जिलों में अध्यक्ष को सहयोग करने के लिए प्रधान महासचिव भी बनाए गए हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पहली बार पार्टी से अन्य वर्गों को जोड़ने का प्रयास
बिहार में आरजेडी की नई टीम की सूची के विषय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, 'जिलों में सामाजिक समरसता का पूरा ख्याल रखा गया है. पहली बार आरजेडी के जिला संगठन में यादवों और मुस्लिमों की बहुलता को कम करते हुए अन्य वर्गो को जोड़ने का प्रयास किया गया है.'

रैली के दौरान तेजस्वी यादव
Last Updated : Feb 9, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details