बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश को RJD का जवाब, 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार' - क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार

आरजेडी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें लिखा है कि क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार. इसे आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

राजद का पोस्टर

By

Published : Sep 3, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 2:45 PM IST

पटनाःनीतीश कुमार को लेकर जेडीयू के नए स्लोगन के बाद बिहार में पोस्टर की सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू के पोस्टर के बाद अब आरजेडी ने भी पोस्टरबाजी की है. पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और वर्तमान सरकार पर जबरदस्त कटाक्ष किया गया है.

नीतीश पर आरजेडी का तंज
आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध, चमकी बुखार , सूखा और बाढ़ समेत तमाम मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर प्रहार किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है, 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार'

बयान देते हुए चितरंजन गगन, राजद नेता

'नीतीश कुमार पहले से ज्यादा कमजोर'
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जेडीयू के हालिया पोस्टर से साफ है कि पार्टी के नेता ही नीतीश कुमार को अब और ज्यादा बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं हैं. इस पोस्टर से यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि नीतीश कुमार पहले से कितने ज्यादा कमजोर हो गए हैं. जब से उन्होंने बीजेपी का साथ पकड़ा है, तब से बिहार की स्थिति लगातार खराब होती गई है.

चितरंजन गगन, राजद नेता

'बिहार की स्थिति खराब'
चितरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार ने आज तक स्पष्ट नहीं किया कि बीजेपी के साथ किस रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. आखिर किस एजेंडे के तहत बिहार पर बीजेपी और जेडीयू शासन कर रहे हैं, उन्हें अपना एजेंडा स्पष्ट करना चाहिए. क्योंकि बिहार में विकास बिल्कुल नहीं हो रहा है.

जेडीयू ने जारी किया नया था स्लोगन
बता दें कि नीतीश कुमार की फोटो के साथ जेडीयू ने नया स्लोगन जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार'. इस स्लोगन पर एक के बाद एक विपक्षी खेमे के नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है. अब तो आरजेडी ने उसके जवाब में अपना पोस्टर भी निकाल दिया. जिसमें नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है.

Last Updated : Sep 3, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details