पटना:बिहार विधानसभा में 5 सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें शिवानंद तिवारी और तेज प्रताप यादव के साथ शरद यादव का नाम भी शामिल है. आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रघुवंश प्रसाद सिंह, कांति सिंह, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, आलोक मेहता, पूर्व सांसद बुलो मंडल के साथ लालू के पूरे परिवार को जगह मिली है.
मीसा भारती और राबड़ी देवी भी हैं शामिल
इनके अलावा शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब, विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी और रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. आरजेडी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है. इनके अलावा तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेज प्रताप यादव भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष 10 अक्टूबर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे
उपचुनाव के लिए 10 अक्टूबर से तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. उनके प्रचार अभियान की शुरुआत सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा के सिसवन प्रखंड से होगी. इसके बाद 11 अक्टूबर को सीवान के दरौंधा के हसनपुरा प्रखंड में वे जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि 12 अक्टूबर को पटना में बापू सभागार में राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भाग लेंगे. 13 अक्टूबर को तेजस्वी यादव सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी सभा करेंगे.
चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
14 अक्टूबर को तेजस्वी भागलपुर जाएंगे. जहां पर वो नाथनगर में विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 15 अक्टूबर को तेजस्वी का बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा का कार्यक्रम है. पार्टी नेता चितरंजन गगन ने बताया कि 16,17,18 और 19 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष हेलीकॉप्टर से राज्य की पांचों विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.