बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के चुनाव में 56 सीटों पर होंगे RJD के उम्मीदवार, देखिए पूरी लिस्ट

दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होगा. इस चरण में 14 सीटों पर माले, 24 सीट पर कांग्रेस और 56 सीट पर राजद की ओर से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे

RJD ने जारी किया अपने 56 उम्मीदवारों की सूची
RJD ने जारी किया अपने 56 उम्मीदवारों की सूची

By

Published : Oct 15, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:34 AM IST

पटना: दूसरे चरण में वामदलों की 14 सीटों के अलावा कांग्रेस 24 और राष्ट्रीय जनता दल 56 सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतार रहा है. बता दें कि गठबंधन के घटक दलों के साथ चर्चा के बाद राजद ने भी अपने 56 उम्मीदवारों की दूसरी सूची फाइनल कर दी है. हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान बाकी है.

राजद के 56 उम्मीदवारों की सूची:-

  • हरसिद्धि से कुमार नागेंद्र बिहारी
  • केसरिया से संतोष कुशवाहा
  • कल्याणपुर से मनोज कुमार यादव
  • मधुबन से मदन प्रसाद
  • शिवहर से चेतन आनंद
  • सीतामढ़ी से सुनील कुमार
  • रुन्नीसैदपुर से मंगीता देवी
  • बेलसंड से संजय कुमार गुप्ता
  • मधुबनी से समीर कुमार महासेठ
  • राजनगर से रामअवतार पासवान
  • गौरा बौराम से अफजल अली खान
  • अलीनगर से विनोद मिश्रा
  • दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव
  • मीनापुर से राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव
  • कांटी से मोहम्मद इसराइल मंसूरी
  • बरूराज से नंद कुमार राय
  • साहिबगंज से रामविचार राय
  • बैकुंठपुर से प्रेम शंकर प्रसाद
  • बरौली से रेयाज उल हक उर्फ राजू
  • हथुआ से राजेश कुमार सिंह
  • सिवान से अवध बिहारी चौधरी
  • रघुनाथपुर से हरिशंकर यादव
  • बड़हरिया से बच्चा पांडे
  • गोरिया से कोठी नूतन देवी
  • एकमा से श्रीकांत यादव
  • बनियापुर से केदारनाथ सिंह
  • तरैया से सिपाही लाल महतो
  • मढ़ौरा से जितेंद्र कुमार राय
  • छपरा से रणधीर कुमार सिंह
  • गरखा से सुरेंद्र राम
  • अमनौर से सुनील कुमार
  • परसा से छोटेलाल राय
  • सोनपुर से डॉक्टर रामानुज प्रसाद
  • हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया
  • राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव
  • महनार से बीना सिंह
  • उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता
  • मोहिउद्दीन से नगर एज्या यादव
  • हसनपुर से तेज प्रताप यादव
  • चेरिया बरियारपुर से राजवंशी महतो
  • साहेबपुर कमाल से सत्यानंद संबोध
  • अलौली से रामवृक्ष सदा
  • परबत्ता से दिगंबर प्रसाद तिवारी
  • बिहपुर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल
  • गोपालपुर से शैलेश कुमार
  • पीरपैंती से रामविलास पासवान
  • नाथनगर से अली अशरफ सिद्दीकी
  • अस्थावां से अनिल कुमार
  • बिहार शरीफ से सुनील कुमार
  • इस्लामपुर से राकेश कुमार रोशन
  • हिलसा से अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव
  • बख्तियारपुर से अनिरुद्ध कुमार
  • कुम्हरार से धर्मेंद्र कुमार
  • फतुहा से रामानंद यादव
  • दानापुर से रीतलाल राय
  • मनेर से भाई वीरेंद्र

    बता दें कि दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को होगा. इस चरण में 14 सीटों पर माले, 24 सीट पर कांग्रेस और 56 सीट पर राजद की ओर से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. इसकी औपचारिक घोषणा आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में होने की संभावना है.
Last Updated : Oct 15, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details