पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने तीसरे चरण के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिये हैं. इनमें से कई को पार्टी सिंबल भी दिया जा चुका है. तीसरे चरण के उम्मीदवारों ने राजद ने ज्यदातर अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है. हालांकि कई नए चेहरे भी सामने आए है. बता दें कि थर्ड फेज के चुनाव के लिए वामदलों के पास 7 सीट, कांग्रेस 25 सीट और राजद 46 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. लेकिन इनमे से कई सीटों को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच फेरबदल भी संभव है.
तीसरे चरण के चुनाव के लिए RJD ने ज्यादतर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, देखें सूची - mahagathbandhan bihar
तीसरे चरण में बिहार की 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा और चुनाव 7 नवंबर को होगा. तीसरे चरण के लिए राजद ने अपने 43 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हालांकि, कटिहार, कोचाधामन और सिंहेश्वर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम अब तक फाइनल नहीं हुए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल
राष्ट्रीय जनता दल के 43 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
- लौरिया से शंभू तिवारी
- सुगौली से शशि भूषण सिंह
- नरकटिया से शमीम अहमद
- मोतिहारी से ओम प्रकाश चौधरी
- चिरैया से अच्छे लाल प्रसाद
- ढाका से फैसल रहमान
- परिहार से ऋतु कुमार
- सुरसंड से सैयद अबू दुजाना
- बाजपट्टी से मुकेश कुमार यादव
- खजौली से सीताराम यादव
- बाबूबरही से उमाकांत यादव
- बिस्फी से डॉ फैयाज अहमद
- लौकहा से भारत भूषण मंडल
- निर्मली से यदुवंश कुमार यादव
- पिपरा से विश्वमोहन कुमार
- त्रिवेणीगंज से संतोष कुमार
- छातापुर से विपिन कुमार सिंह
- नरपतगंज से अनिल कुमार यादव
- रानीगंज से अविनाश मंगलम
- जोकीहाट से सरफराज आलम
- सिकटी से शत्रुघ्न प्रसाद सुमन
- ठाकुरगंज से सऊद आलम
- बायसी से अब्दुस सुभान
- बनमनखी से उपेंद्र शर्मा
- धमदाहा से दिलीप कुमार यादव
- बरारी से नीरज कुमार
- आलमनगर से नवीन कुमार
- मधेपुरा से चंद्रशेखर
- सहरसा से लवली आनंद
- सिमरी से बख्तियारपुर युसूफ सलाहुद्दीन
- महिषी से गौतम कृष्ण
- दरभंगा से अमरनाथ गामी
- हायाघाट से भोला यादव
- बहादुरपुर से रमेश चौधरी
- केवटी से अब्दुल बारी सिद्दीकी
- गायघाट से निरंजन राय
- बोचहां से रमई राम
- कुढ़हनी से अनिल कुमार साहनी
- महुआ से मुकेश कुमार रोशन
- पातेपुर से शिवचंद्र राम
- समस्तीपुर से अख्तरुल इस्लाम शाहीन
- मोरवा से कुमार रणविजय
- सरायरंजन से अरविंद कुमार साहनी
बता दें कि तीसरे चरण में बिहार की 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा और चुनाव 7 नवंबर को होगा. तीसरे चरण के लिए राजद ने अपने 43 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हालांकि, कटिहार, कोचाधामन और सिंहेश्वर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम अब तक फाइनल नहीं हुए हैं. महागठबंधन राजद, कांग्रेस और वामदलों को मिलकर सभी 243 सीटों के उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा आज देर शाम तक कर सकती है.
Last Updated : Oct 15, 2020, 11:31 AM IST