पटना:आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को हाथ मिलाने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा कि, 'अब ये आवश्यक हो गया है कि बीजेपी से इतर सभी पार्टियां एक हों, फिर चाहे वो नीतीश कुमार हों या कोई एबीसीडी, अच्छा या बुरा.'
'किसी से हाथ मिलाने को तैयार'
आरजेडी ने कहा कि बीजेपी को किसी भी तरह से सत्ता से बेदखल करने के लिए अब जरूरी हो गया है कि नीतीश कुमार सहित सभी पार्टियां एक साथ आएं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दो टूक कहा कि बीजेपी को बेदखल करने के लिए वो किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं.
रघुवंश प्रसाद सिंह का बयान रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि, 'सभी गैर भाजपा पार्टियों के लिए ये जरूरी है, चाहे वह कोई भी हो, नीतीश कुमार या कोई अन्य एबीसीडी अच्छी या बुरी कि वो भाजपा के खिलाफ साथ आएं. हम किसी को पिक या चूज नहीं करने वाले हैं. हम भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए किसी के साथ भी हाथ मिला सकते हैं.'
ये भी पढ़ें:JNU हिंसा पर बोले गिरिराज सिंह- राहुल गांधी और वामपंथी दल हैं इसके लिए जिम्मेदार
जेडीयू-आरजेडी ने मिलकर लड़ा था चुनाव
बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव को नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू और लालू यादव की अगुवाई वाली आरजेडी ने साथ मिलकर लड़ा था और सरकार बनाई थी. हालांकि, बाद में आरजेडी और जेडीयू की राहें अलग हो गईं और उसके बाद नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई.